नर्सेज के मांगो पर हो जल्द कार्यवाही नही तो होगी आर पार की लड़ाई
आज दिनांक 26 जुलाई को नर्सेज का अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर धरना जारी रहा
नर्सेज संघर्ष समिति धौलपुर के जिला संयोजक हरिशंकर शर्मा व अमृत लाल द्रोण ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि आज का धरना नर्सिंग ऑफीसर हरीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय के पार्क में क्रमिक धरना आज लगातार नवें दिन भी जारी रहा ।कैलाशी लाल ब्रामी व धर्मेंद्र सेन ने बताया कि संघर्ष समिति अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 7 दिनों से लगातार धरना दे रही है लेकिन आज दिनांक तक सरकार की ओर से वार्ता की कोई पहल नहीं हुई है जिससे नर्सेज में भारी रोष व्याप्त है सरकार जल्द वार्ता कर मांगो का समाधान करे अन्यथा ना चाहते हुए भी नर्सेज को बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा जिससे मौसमी बीमारियों के सीजन में प्रदेश की जनता को होने वाली परेशानी की समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी ।नर्सेज नेता प्रदीप बंसल ने बताया कि कल से प्रदेश के निर्णयानुसार संघर्ष समिति एमपी, एमएलए, प्रधान व अन्य राजनीतिक व्यक्तियों व जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अपनी मांगो के समर्थन में पत्र लिखवाने का अभियान चलाएंगे । इस मौके पर बड़ी संख्या में नर्सेज ने धरने को अपना समर्थन दिया जिसमे शिव कुमार शर्मा, राघवेंद्र राणा,राधेश्याम सेन, कृष्ण मुरारी गुर्जर, हरेंद्र सिंह तोमर,मोहन प्रकाश, रमेश सिंह सिकरवार,सोहन सिंह, रमाकांत त्यागी,राजेश कुमार,महेश चंद, योगेंद्र चौधरी, श्रीकांत त्यागी , सेन इत्यादि मौजूद थे