मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि आमला विकासखंड के ग्राम नाहिया निवासी श्रीमती विमला बाई पति श्री श्रवण नरवरे उम्र 62 वर्ष विगत एक वर्ष से आंखों की बीमारी से परेशान थी। श्रीमती विमला बाई को ठीक तरीके से दिखाई नहीं देता था। श्रीमती विमला बाई द्वारा आंखों की परेशानी को लेकर बैतूल के निजी नेत्र चिकित्सालय में आंखों की जांच एवं उपचार करवाया। किन्तु कोई फायदा न होने पर नागपुर के निजी चिकित्सालय में जांच करवाकर आंख का उपचार प्रारंभ करवाया। निजी चिकित्सालय में श्रीमती विमला बाई को पैसे की समस्या हो रही थी। श्रीमती विमला की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिलने पर सिविल अस्पताल आमला में आयुष्मान कार्ड बनाया गया। श्रीमती विमला का जहां इलाज चल रहा था वह आयुष्मान योजना अंतर्गत अनुबंधित अस्पताल था। 23 जनवरी 2024 को श्रीमती विमला बाई का रेटिना का आयुष्मान योजना अंतर्गत नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। जिसका कुल खर्च 19 हजार था। श्रीमती विमला बाई आपरेशन के पश्चात् अब ठीक तरह से देख पा रही है। उनके परिवार द्वारा आयुष्मान योजना से लाभ मिलने पर शासन को धन्यवाद देते है।