राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाड़ी कमल कुमार जांगिड़ के सुपरविजन में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक कार्यालय पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी थानों/चौकियों व कार्यालयो में विशेष कार्यालय स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया एवं थाना व कार्यालयों में साफ सफाई की। इस अभियान में स्वच्छ कार्यालय, स्वस्थ वातावरण और बेहतर पुलिस सेवा के संकल्प के साथ सभी की सक्रिय सहभागिता रही। इस विशेष स्वच्छता अभियान के जरिए स्वच्छ, स्वस्थ और अनुशासित कार्य वातावरण का संदेश दिया गया है।

संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा