सचिव रेखा यादव ने किया बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह धौलपुर का आकस्मिक निरीक्षण

सचिव रेखा यादव ने किया बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह धौलपुर का आकस्मिक निरीक्षण

 

सदस्य सचिव महोदय, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर संजीव मागो के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18.12.2025 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर रेखा यादव द्वारा राजकीय बाल संप्रेषण एवं शिशु गृह धौलपुर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कुल 6 विधि से संघर्षरत 3 देखरेख एवं संरक्षण, 3 शिशु उपस्थित मिले। सचिव रेखा यादव ने बाल अपचारियों से उनको मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, शौचालय एवं स्नानघर की साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी ली तथा विधि से संघर्षरत किशोरों से उनके केस की पैरवी के सम्बंध में पूछताछ में प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी किशोर के पास अधिवक्ता उपलब्ध है एवं सचिव ने सभी बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली एवं भविष्य से कोई भी गलत कार्य न करने के लिए भी प्रेरित किया और जेल से बाहर जाकर अच्छे कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया एवं इसी प्रकार सचिव ने देखरेख एवं संरक्षण बालकों से भी बातचीत की एवं किशोर गृह अधीक्षक से बच्चों के बारे में जानकारी ली एवं सचिव ने बच्चों से किशोर गृह में परेशानी के बारे में पूछा एवं बच्चों के लिए मनोरंजन के साधनो एवं पढाई के लिए किताबें उपलब्ध करवाने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया साथ ही शिशु गृह में उपस्थित बच्चों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की साथ ही सचिव ने किशोर गृह अधीक्षक को निर्देशित किया कि बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें।
साथ ही सचिव रेखा यादव ने विधि से संघर्षरत बालकों को नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) स्कीम 2024, नालसा (स्कूल छोड़ने वाले एवं वंचित बच्चों के लिए विधिक सहायता) योजना 2025, के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही पीएलए अभियान न्याय आपके द्वार लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान, निशुल्क विधिक सहायता, नालसा हेल्पलाइन नं. 15100 के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर सचिव रेखा यादव के अलावा प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट नीतू, किशोर गृह अधीक्षक मुरारीलाल मीणा, कनिष्ठ सहायक संजय, केयर टेकर राकेश कुमार शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेनो राहुल डंडौतियां आदि उपस्थित रहे। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!