जैन साध्वी राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित
राजाखेड़ा
जैन धर्म की प्रसिद्ध साध्वी युग प्रवर्तक गणिनी आर्यिका श्रेष्ठ श्री सुयोग्य नंदिनी माताजी को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिनांक 26 जनवरी 2026 को जयपुर में आयोजित गरिमामई समारोह में उपस्थित सैकड़ों लोगों के सामने प्रसिद्ध जैन साध्वी गणिनी आर्यिका श्रेष्ठ श्री सौम्य नंदिनी माताजी की प्रथम परम प्रभावक शिष्या मनियां नगर गौरव जिनवाणी पुत्री गणिनी आर्यिका श्रेष्ठ श्री सुयोग्य नंदिनी माताजी को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पूज्य माताजी की आज्ञानुसार रवि कुमार जैन आदित्य राजाखेड़ा द्वारा समारोह में उपस्थित होकर उक्त पुरस्कार प्राप्त किया।
रवि जैन बताया कि गणिनी आर्यिका श्री सुयोग्य नंदिनी माताजी का जन्म राजाखेड़ा के निकटवर्ती मनियां नगर में हुआ था मात्र 5 वर्ष की आयु में स्वाध्याय 7 वर्ष की आयु में ब्रह्मचर्य नियम 13 वर्ष की आयु में गृहत्याग 17 वर्ष की आयु में आर्यिका दीक्षा एवं मात्र 26 वर्ष की अल्पायु में सर्वोच्च गणिनी पद प्राप्त करने का रिकॉर्ड पूज्य माताजी के नाम दर्ज है । माताजी वर्तमान में युवा पीढ़ी की प्रेरणा स्त्रोत हैं। और मोटिवेशनल संत के नाम से देशभर में जानी जाती हैं। इन्हीं सब उपलब्धियों के लिए आर्मी द्वारा संचालित भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त yss ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वायुसेना कैप्टन आर सी त्रिपाठी एवं कैप्टन मुकेश कुमार द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र गोल्ड मेडल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया ।
इससे पूर्व भी माताजी को अनेकों उपाधियों से विभूषित किया जा चुका है जिनमें युग प्रवर्तक जिनवाणी पुत्री आगम शिरोमणि प्रमुख हैं । पूज्य माताजी को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार मिलने पर राजाखेड़ा जैन मनियां धौलपुर सहित संपूर्ण जैन समाजों में खुशी की लहर है । संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा