जयपुर
बजट पूर्व परामर्श बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने युवा छात्रों से किया विस्तृत विमर्श
“विकसित राजस्थान के निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है”.. सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर. युवा शक्ति प्रदेश के भविष्य की दिशा तय करती है, इसी विजन के साथ आज प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सार्वजनिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा छात्रों से विस्तृत विमर्श किया गया..!
इस अवसर पर प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं के नवाचारी विचार, स्वरोजगार के अवसरों पर सुझाव और जन-कल्याणकारी दृष्टिकोण को सुनकर सीएम महोदय को अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हुआ.. ! सीएम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित राजस्थान के निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और हमारी सरकार उनके सपनों को साकार करने तथा आत्मनिर्भर व पारदर्शी राजस्थान के निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है..साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी बजट केवल आंकड़ों का लेखा-जोखा नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, युवा सशक्तीकरण, स्वरोजगार और समावेशी विकास के साथ प्रदेश के लिए शानदार रोडमैप होगा..!!
जयपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट