जयपुर 12 जनवरी 2026
U-17 वर्ग में राजस्थान को पहली बार मिली ऐतिहासिक सफलता
तेलंगाना में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान के होनहार खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर बढाया राज्य का गौरव
जयपुर..तेलंगाना में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल द्वारा पहली बार ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है..!
आपको बता दें कि U-17 वर्ग में राजस्थान को पहली बार यह ऐतिहासिक सफलता मिली है। यह उपलब्धि हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण का प्रमाण है.. इस खुशी के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा समस्त प्रदेशवासियों सहित टीम के विजेता खिलाड़ियों एवं प्रबंधन को हार्दिक बधाई देते हुए कहा गया कि “आपने सिद्ध किया कि राजस्थान की प्रतिभा देशभर में अपनी अलग पहचान रखती है” …!!
जयपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट