सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

 

सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर संजीव मागो के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18.12.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर की सचिव एडीजे रेखा यादव ने जिले में पीडित महिलाओं की सहायता हेतु महिला अधिकारिता विभाग द्वारा निर्भया योजना के अंतर्गत संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव रेखा यादव द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा पीडित महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया एवं वन स्टोप सेंटर में दर्ज हिंसा पीड़ित महिलाओं के केस रजिस्टर की जांच की और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा, कानूनी सहायता व मानसिक परामर्श सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं वन स्टॉप सेंटर द्वारा संधारित रजिस्टरों का अवलोकन किया, निरीक्षण दौरान वन स्टोप सेन्टर मे एक बालिका मिलीं एवं वनस्टॉप इंचार्ज ने बताया कि आज दिनांक तक दो बालिकाएं थीं जिनमें एक बालिका को उसके घर भेज दिया गया है सचिव रेखा यादव ने वनस्टॉप सेंटर पर उपस्थित बालिका से उसके प्रकरण के बारे में जानकारी ली एवं वनस्टॉप स्टोप सेंटर में किसी भी परेशानी के बारे में भी पूछा तो उस बालिका ने किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना बताया एवं निरीक्षण दौरान सचिव ने वनस्टॉप इंचार्जा को निर्देशित किया कि उपस्थित बालिका का विशेष ध्यान रखे एवं जो भी उसकी परेशानी हो उसका तुरंत निस्तारण करें। सचिव द्वारा उपस्थित बालिका को भविष्य में कोई गलत कार्य न करने की प्रेरणा दी साथ ही वन स्टॉप सेंटर में स्थित कमरों की साफ-सफाई इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सचिव रेखा यादव ने वन स्टोप सेंटर में तैनात स्टाफ को निर्देश दिए कि हर पीड़िता को आवश्यकतानुसार निशुल्क कानूनी सहायता सुनिश्चित की जाए साथ ही सर्दी के मौसम को देखते हुए बचाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
सचिव रेखा यादव द्वारा बताया गया कि 181 महिला हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से महिलाएं व बच्चे किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या सरकारी योजना से संबंधित सहायता के लिए सीधे संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, शिकायत दर्ज करने और त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए कार्यरत है। सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में पीडित महिलाओं को विधिक सलाह एवं सुरक्षा हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर संचालित किये गये हैं। पीडित एवं जरूरतमंद महिलाओं को सखी सेन्टर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने एवं साफ-सफाई के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेनो राहुल डंडौतिया व वन स्टॉप सेंटर का स्टॉफ मौजूद रहा। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर
[4:08 pm, 18/12/2025] +91 99825 24272: Next

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!