Riport By-राजू सरकार
नबरंगपुर जिले के उमरकोट शहर के सपन सरकार उनकी पत्नी और दो दोस्त छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में अपने रिश्तेदार के यहां 2 दिन पहले शादी में गए थे l शादी खत्म करके कांकेर से रात 10:00 बजे उमरकोट के लिए निकले, लेकिन थोड़ी देर बाद ना उनका फोन लगा ना ही उनकी गाड़ी का कुछ पता चला l इस वजह से 1 दिन बाद सपन सरकार के बेटे ने उमरकोट थाने में अपहरण का लिखित शिकायत किए थे l इस मामले की छानबीन के लिए उमरकोट और कांकेर पुलिस लगे हुए थे l आज 12:00 के करीब कांकेर से 7 किलोमीटर दूर रोड के पास एक कुएं में उनकी गाड़ी कांकेर पुलिस को मिली l
गाड़ी को कुएं में से निकालने के बाद गाड़ी के अंदर ही चारों की मौत हो चुकी थी l कांकेर पुलिस का कहना है की गाड़ी का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ था l