Riport By-रुस्तम अली
दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को देवरिया जिले के भाटपार रानी के स्थानिय नगर स्थित बाबा राघव दस कृषक इंटर कॉलेज मे पूर्वांचल के गांधी व सेवामूर्ति परमहंस बाबा राघव दास की 126 वीं जयंती समारोह बड़ी धूम धाम से मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद त्रिपाठी ने बाबा राघवदास को युगद्रष्टा व सेवाब्रती बताया।
बाबा जी ने दिन-दुखियो व पीड़ितों की सेवा की बाबाजी । शिक्षा की ज्योति जलाकर् पूर्वांचल का कोना कोना दिप्तमान किया , बाबा जी संत हि नहीं अपितु एक बिचारधारा थे। बरिष्ठ सदस्य पंचानंद गिरी ने कहा की बाबाजी पूर्वांचल के गांधी तथा शिक्षा के अग्रदूत थे। श्री दीपक गुप्ता ने कहा की बाबाजी महाराष्ट्र में जन्म लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल को गौरवदीप्त किया इस अवसर पर् प्रवक्ता राजनप्रसाद श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया व बाबा जी के ब्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला व । विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गान भजन बाबा मनोहरी प्रस्तुतीकरण किया कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विमलेश तिवारी ने किया कार्यक्रम के प्रारंभ में अमित मिश्र द्वारा मंगलाचरण व । श्री अवधेश कुमार दुबे द्वारा प्रभु मेरे अवगुण चित ना धरो भजन प्रस्तुत किया गया आभार ज्ञापन वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभात कुमार मिशरा ने किया इस अवसर पर ज्ञानेंद्र तिवारी आनंद शंकर उपाध्याय, कैप्टन अश्वनी कुमार, अशोक कुमार भारती, सत्येंद्र चौधरी, बिरजू यादव, शैलेश कुमार पांडेय्, अनिमेष मिश्र, आलोक मिश्र, अमरेंद्र राव, विनय तिवारी,सत्य प्रकाश पांडेय, निवेदिता शुक्ला, रीना चौरसिया, अनंत शर्मा, सतीश पटेल, विजय मद्धेशिया, अनिल गायत्री सहित सभी शिक्षक वह कर्मचारीी गण सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।