Riport By-जयकांत कुमार
चंदवारा : आदर्श मध्य विद्यालय चंदवारा में पूर्वी पंचायत के मुखिया अनिता देवी, एवं प्रधानाचार्य नीलम कुमारी ने कल्याण विभाग के द्वारा आवंटित सैकड़ों छात्र छात्राओं के बीच जूता एवं पोशाक वितरण किया l मौके पर मुखिया अनिता देवी ने कही की झारखंड सरकार छात्र छात्राओं के पठन पाठन में सुधार के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है l उन्होंने सभी बच्चे को मन लगा कर पढ़ने और अपने एवं अपने माता पिता का नाम रौशन करने की अपील की l
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय दास, सुखदेव राणा, सागर राणा, सकलदेव कुशवाहा, मनोज राणा, सुरेश रजक, संदीप कुमार, सुनीता देवी, सहित सभी छात्र छात्राए मोजूद थे l