Riport By-शिवविलाश शर्मा
बाँदा।
आज १८दिसम्बर को तीसरी बार शंकर सरोवर/नबाब टैंक की सफाई कार्यक्रम लोकभारती बुन्देली प्रकृति पर्यटन के तत्वावधान में सुबह १०बजे से १२बजे तक श्रमदानियों ने श्रमदान किया जिसमें ५८लोग उपस्थिति रहे तीसरी बार में लगभग २५ प्रतिशत तक सफाई हो गई!
कार्यक्रम संयोजक अशोक त्रिपाठी जीतू के अलावा उमाशंकर पाण्डेय धर्मेन्द्र त्रिपाठी आनन्दी साहू निखिल सक्सेना नीरज त्रिपाठी रामप्रसाद सोनी राहुल सेन सचिन अग्निहोत्री सुनील त्रिपाठी नागेश खरे नागी नवीन गुप्ता नीतू दीनदयाल सोनी सुशील तिवारी सन्तोष नायक सन्तोष राजपूत पहलवान राजपूत इन्दजीत राजपूत रजोल तिवारी रोहन सिन्हा रवीन्द्र निषाद विश्व प्रकाश श्रीवास्तव आदि सैकड़ों समाज सेवी उपस्थिति थे!
बांदा शहर कोतवाल श्याम बाबू शुक्ल भी श्रमदानियों के उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे तथा और भी तालाबों को बचाने व सफाई व्यवस्था की सुंदर की जानी चाहिए।