अमरवाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत खमी हीरा में शासकीय स्कूल एवं मंदिर प्रांगण में गांव के कुछ दबंग लोगों का अवैध अतिक्रमण,

जिब्राईल अंसारी
MN- 8878420082

अमरवाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत खमी हीरा में शासकीय स्कूल एवं मंदिर प्रांगण में गांव के कुछ दबंग लोगों का अवैध अतिक्रमण

 

सिंगोड़ी से, सिंगोडी मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खामी हीरा में शासकीय स्कूल एवं सर्वजनिक मंदिर के आसपास गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण कर के कमरे बनाए गए हैं गांव के सरपंच दौलत धूर्बे , उप सरपंच परवीन अंसारी एवं समस्त पंचगढ़ एवं गांव के सदस्य द्वारा लिखित शिकायत की गई तब अमरवाड़ा तहसील दार,आर आई , एवं सिंगोड़ी पुलिस चौकी प्रभारी, एवं पुलिस स्टाफ ने मौके पर जाकर कुछ अतिक्रमण हतबाया ओर कुछ लोगों को घटनास्थल पंचनामा बनाकर कुछ समय दिया गया लेकिन बार-बार नोटिस देने के बाद भी महेश साहू व अन्य का अतिक्रमण नहीं हटा पाए कुछ दबंग उन लोगों द्वारा ताला बंद करके भाग गए इस कारण धार्मिक लोगों ने अतिक्रमण रहने से भारी विरोध उत्पन्न हो रहा है लोगों की धार्मिक भावना भड़क सकती है मंदिर की परिक्रमा तक नहीं ले पा रहे हैं लगता है राजेश टीम ने सांठ गांठ कर अन्य लोगों को अतिक्रमण नहीं हटाया गया है बाकी लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है इन लोगों का अतिक्रमण नहीं हटा है इस तरह का पक्षपात नहीं होना चाहिए गांव के दबंग लोग आदि वासी सरपंच को धमकी दे रहे हैं कि हमारा कुछ नहीं कर सकता जो बने कर लो हम सब सेट कर लेंगे कलेक्टर महोदय से तत्काल अतिक्रमण हटवाने की कृपा करें,

सिंगोड़ी से जिब्राईल अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!