गेवरा कोयला खदान में हुआ बड़ा हादसा-दो युवकों की हुई मृत्यु

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

गेवरा कोयला खदान में हुआ बड़ा हादसा-दो युवकों की हुई मृत्यु

* लगभग 25 फीट गहराई में उतरे थे युवक
कोरबा//छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की गेवरा कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा हैं की हरदीबाजार मुड़ापार बाजार के रहने वाले तीन युवक कोयला चोरी करने के लिए खदान में घुसे थे। वे सब्बल से खुदाई कर कोयला निकाल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। जिसमें से दो युवकों की दबकर मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान साहिल धनवार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल युवक को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही हरदीबाजार क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोयला चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौके पर जमा हो गए हैं। मृतकों के शव को अभी भी खदान से बाहर नहीं निकाला गया है।

* घटना स्थल पर पहुंचे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल
हादसे की सूचना मिलते ही कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मौके पर पहुंचे। यहां हादसे की जानकारी ली। विधायक ने एसईसीएल प्रबंधन और पुलिस को रेस्क्यू कर शव बाहर निकालने को कहा है। वे वहीं मौके पर मौजूद हैं।
* दीपका और हरदीबाजार पुलिस कर रही जांच
मामले पर जानकारी देते हुए दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि कुछ लोग गेवरा और दीपका माइंस की सीमा पर कोयला निकालने गए थे, तभी खदान धस गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी डेडबॉडी रिकवर नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!