केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट जी के मंत्रालय से आये प्रतिनिधियों मेजर विजय राणा तथा दीपक पंत ने जनपद में संचालित एवं प्रस्तावित बड़े कार्यों की विकास भगवन सभागार में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पन्तनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण, किच्छा में एम्स की सैटेलाइट सेंटर की स्थापना, रूद्रपुर तथा सितारगंज में केन्द्रीय विद्यालय खोलने हेतु किये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं प्रस्तावित विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट पीएमओं को भेजी जायेगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रस्तावित योजनाओं को शीघ्रता से मूर्तरूप देने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करते रहें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर कोई समस्या हो तो उसके बारे में प्राथमिकता से अवगत कराये ताकि समस्या का शीघ्रता से समाधान कराया जा सके। उन्होंने रूद्रपुर तथा सितारगंज में केन्द्रीय विद्यालय खोलने हेतु प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने काशीपुर में आरओबी निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त अवगत कराने, काशीपुर बायपास निर्माण हेतु तेजी से कार्य करने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिये।
समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने जनपद में संचालित एवं प्रस्तावित विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिस पर प्रतिनिधियों ने कार्यों में संतोष व्यक्त किया।
बैठक में उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एके सिंह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी, जीएम डीआईसी उत्तम कुमार तिवारी, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट By Ramraja Sharma
R9.BHARAT T.V ( U.S NAGAR)