REPORT BY – इदरीश विरानी
बबला शुक्ला
दामजीपुरा—-भारतीय जनता पार्टी जिला बैतूल मंडल दामजीपुरा,भीमपुर,रतनपुर की बैठक ग्राम नहरपुर के ताप्ती दुर्गा घाट पर संपन्न हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला एवं महामंत्री राहुल चौहान मुख्य रूप से उपस्थित हुए बैठक की शुरुआत पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर की गई, अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन निरंतर सेवा करने वाला संगठन है एवं हमें वर्षभर सेवा करते रहनी पड़ती है सरकार की मंशा है प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजना का लाभ मिलना चाहिए इसमें भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता मन लगाकर काम करता है जिस प्रकार हमारी पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है इसके पीछे हमारा संगठन ही है चाहे वह मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार हो या फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाओं का लाभ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोगों को मिल रहा है हमें हमारे बूथ के कार्यकर्ताओं को और भी सशक्त करने की आवश्यकता है जिला महामंत्री राहुल चौहान ने कहा कि हमें अब बूथ को और अधिक कैसे सशक्त किया जाए शक्ति केंद्र स्तर पर हमारी टीम सशक्त रहे प्रत्येक बूथ एवं शक्ति केंद्र के स्तर पर हम को बैठके लेने की आवश्यकता है अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सीताराम चढ़ोकर ने अपने संबोधन मैं कहा कि आदिवासी समाज के लिए सरकार ने अपने भंडार खोल दिए हैं एवं आज बिरसा मुंडा जी टंट्या भील जी जैसे महापुरुषों की जयंती के लिए जागरूक किया जा रहा है हमें अपने अधिकार को समझते हुए बस सिर्फ और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे ने युवा टीम से अनुरोध किया कि हमारे देश में 60 परसेंट से अधिक आबादी युवाओं की है युवाओं को पार्टी में अधिक से अधिक जोड़कर उन्हें सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए जानकारी उपलब्ध कराना है सोशल मीडिया की हम बात करें युवाओं की बहुत भूमिका सोशल मीडिया में होती है सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी सोच को लेकर युवा सोशल मीडिया में इसका अधिक से अधिक उपयोग करें, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश्वर चंदेल एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजु सोलंकी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया वहीं डॉ महेंद्र सिंह चौहान मंडल प्रभारी दामजीपुरा के द्वारा वर्तमान में डीलिस्टिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आदिवासी समाज को जिस प्रकार से दूसरे लोग बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन का काम कर रहे हैं उसको लेकर भी जिले की प्रमुख टीम के द्वारा भीमपुर विकासखंड के तीनों मंडलों की बैठक ली गई जिसमें दमजीपुरा मंडल की बैठक नहरपुर के ताप्ती दुर्गा घाट में एवं भीमपुर मंडल की बैठक मंगल भवन भीमपुर में और रतनपुर की बैठक संपन्न हुई बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबिज़र हुसैन पूर्व जनपद अध्यक्ष सुनील भलावी जनपद अध्यक्ष भीमपुर भैयालाल इरपाचे मंडल अध्यक्ष भूरा यादव अशोक बीसोने अनिल उइके कमल इवने जिला पंचायत सदस्य रेखा पांसे,सोनू सुनील भलावी भागवत सिंह ठाकुर,पंकज आर्य,स्यामलाल इरपाचे, एवं मंडल के समस्त मोरचो के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे