राजगढ़ जिला ब्यूरो बृजमोहन सूर्यवंशी
9098857343
राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा बीजेपी विधायक कुंवर कोठार को विकास यात्रा के दौरे पर ग्राम पंचायतों में निकले थे ग्राम पंचायत देवली मान जागीर में विकास यात्रा को लेकर हुआ नाराज नवयुवक नाराजगी जताते हुए विधायक को दिखाए
काले झंडे विकास यात्रा दौरान दिखाएं यहां बात की कुंवर कोठार विधायक नवयुवक लड़कों ने ग्राम पंचायत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत देवली मान में अभी तक ऐसा कोई विकास नहीं हुआ जहां पर अभी तक 2 साल से ऊपर हो चुके दो जगह
विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं है सरकार में नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा 1 साल पूर्व हो चुका है अभी तक नल जल योजना का कोई कार्य पूरा नहीं हुआ ग्रामीण के नवयुवक लड़के जब विधायक विकास यात्रा के दौरान आए लड़कों ने विधायक से विकास के बारे में पूछताछ की विधायक को ग्रामीणों को आश्वासन देने की जगह
नवयुवक लड़कों को नाराजगी जताने पर मजबूर किया जिस पर उन्होंने विधायक जी को काले झंडे दिखाए जिस सरकार से आशाएं रहती है मनोकामना रहती हो पूरी नहीं होती उससे नाराजगी जाहिर होती है इसे देखते हुए यह
नजर आता है विधायक अपना पल्ला झाड़ सकता है