Riport By-साहिल
आरोपी बनाते है फर्जी वेबसाइट, फर्जी वेबसाइट बनाने के लिये करते है पंतजलि योगपीठ के लोगो (मोनो) का उपयोग।
पंतजलि योगपीठ में इलाज के नाम पर मांगते है पैसे।
अरोपीगणों द्वारा अभी तक सेकडो लोगो से डलवा चुके है अपने खातों में पैसे।
आरोपीगण लोगो से पैसे लेने के लिये करते है फर्जी बैक खातो का उपयोग।
भोपाल : 06 जून 2023 – पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा पंतजलि योगपीठ हरिद्वारा में इलाज के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपीगणो को पश्चिम से गिरफ़्तार किया है।
घटनाक्रम- दिनांक 16 मई 2023 को फरियादी संजय कुमार, निवासी-पिपलानी, भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित षिकायत आवेदन दिया था कि फरियादी को अपनी माताजी के आयुर्वेदि इलाज हेतु पतजंलि योगपीठ हरिद्वारा जाना था तो फरियादी के द्वारा आॅनलाइन सर्च कर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेषन किया और दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्ति ने बोला कि इलाज एवं जाॅचो का कुछ पैसा एडवांस में देना होगा। उसके बाद फरियादी के द्वारा उनके द्वारा दिये गये 03 बैक खातों में कुल 2,,27,422/-रूपये आॅनलाइन जमा कर दिये गये। उसके बाद आरोपी के द्वारा फरियादी से और रूपयो की मांग की गई, तब फरियादी के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित षिकायत आवेदन पत्र दिया गया। षिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर आॅनलाइन रस्ट्रिेषन हेतु उपयोग की गई वेबसाइट, काॅंिलंग मोबाइल नंबर एवं बैंक खातो के उपयोगकर्तां के विरूद्व अपराध क्रमांक 51/2023 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तरीका वारदात- आरोपी द्वारा पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाई जाती है और उसमें संपर्क हेतु स्वयं के द्वारा उपयोग किये जा रहे मोबाइल नंबरो को प्रदर्शितकिया जाता है। जब लोग आॅनलाइन पंजीयन के बाद वेबसाइट पर दिये गये मोबाइल नंबरो पर संपर्क करते तो आरोपीगणों के द्वारा इलाज एवं जाॅचों के एडवांस पैसा जमा करवाने के नाम पर धोखाधडी की जाती है। लोगो से धोेखाधाडीपूर्वक पैसा जमा करवाने के लिये फर्जी बैंक खातों एवं लोगो से संपर्क करने के लिये फर्जी दस्तावेजो पर लिये गये मोबाइल नंबरो का उपयोग किया जाता है।
पुलिस कार्यवाही- सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पाया गया आरोपीगणों के द्वारा कोलकाता पश्चिम बंगाल से काॅलिंग की जा रही है एवं बैंक खातो से पटना बिहार एवं कोलकाता पश्चिम बंगाल से एटीएम से पैसा निकाला जा रहा है तदउपरांत पुलिस टीम के द्वारा पटना बिहार में आरोपीगणों की तलास की गई परन्तु आरोपीगणों के द्वारा बार-बार लोकेशन परिवर्तित की जा रही थी एवं आरोपीगणों के वास्तविक मोबाइल उपयोग नही किये जा रहे थे।
उसके बाद तकनीकि जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा उत्तर 24 परगना एवं कोलकाता पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानो पर लगातार 03 दिनों तक आरापीगणों की तलाष की गई। आरापी के प्राप्त पते पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से माध्यमग्राम जिला उत्त्र 24 परगना पष्चि बंगाल में दबिश दी गई परन्तु आरोपी के द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर पकडा गया। इस प्रकार पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट हरिद्वार के नाम पर धोखाधडी करने वाले 02 आरोपीगणों को माध्यमग्राम जिला उत्तर 24 परगना पष्चिम बंगाल सेे गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त 01 बैंक पासबुक , 02 मोबाइल फोन एवं 04 सिम कोर्ड जप्त किये गये है। गिरफ्तार आरोपीगणों का संबंधित न्यायालय बारासात पष्चिम बंगाल से ट्राॅजिट रिमाण्ड प्राप्त आरोपियो को विधिवत् भोपाल लेकर आयें।
गठित पुलिस टीम- उप निरीक्षक सुबोध गौतम, सउनि पी. चिन्ना राव, आर. 182 तेजराम सेन, आर. 4112 सुनील कुमार, आर. 4113 राघवेन्द्र सिंह।
गिरफ्तार आरोपीगणों की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता-
क्र,नाम पता,शिक्षा, जाहिरा व्यवसाय
1-आकाश कर्मकार निवासी माध्यमग्राम जिला उत्तर 24 परगना पं. बंगाल
12वीं, खाते खुलवाकर धोखाधडी हेतु उपलब्ध कराना।
2-अंकित साव निवासी माध्यमग्राम जिला उत्तर 24 परगना पं. बंगाल, बी.ए., बैंक खातो की व्यवस्था करना एवं पतंजलि के नाम पर खोले गये कार्यालय का प्रबंधन
नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।