जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले की पांचों विधानसभा में मप्र संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियिम 1994 की धारा 2 के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक, शासकीय संपत्ति एवं निजी भूमि स्वामियों की उनकी लिखित अनुमति बगैर संपत्ति विरूपण को हटाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा दिनांक से मदातन दिनांक की समाप्ति तक नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी, सदस्यों का दल गठित किया है।
मुलताई विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129 के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र मुलताई, ग्रामीण क्षेत्र प्रभातपट्टन में नोडल अधिकारी सुश्री अनामिका सिंह तहसीलदार को नियुक्त किया है। आमला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130 के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र आमला, शहरी क्षेत्र सारनी में सुश्री पूनम साहू तहसीलदार आमला को नोडल अधिकारी बनाया है। इसी तरह बैतूल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 131 के शहरी क्षेत्र बैतूल तथा बैतूल बाजार, ग्रामीण क्षेत्र बैतूल में श्री अतुल श्रीवास्तव तहसीदार बैतूल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 132 के शहरी/ग्रामीण क्षेत्र शाहपुर, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र चिचोली, शहरी, ग्रामीण क्षेत्र घोड़ाडोंगरी में सुश्री सुनयना ब्रम्हे तहसीलदार शाहपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 133 के शहरी/ग्रामीण क्षेत्र भैंसदेही, आठनेर तथा भीमपुर में श्री चन्द्रपाल इवनाती तहसीलदार भैंसदेही को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।