हिन्दु उत्सव समिति चांद के तत्वाधान में निकाली गई रामनवमी कलश शोभायात्रा ।

ब्रेकिंग न्यूज
R9 BHARAT
शेख कासिम मंसूरी संवाददाता
तहसील चांद ।

हिन्दु उत्सव समिति चांद के तत्वाधान में निकाली गई रामनवमी कलश शोभायात्रा ।
जिसमे चौरई विधानसभा से पूर्व विधायक श्री पंडित रमेश दुबे जी, श्री गंभीर सिंह चौधरी जी , एवं वर्तमान विधायक श्री सुजीत सिंह चौधरी जी जमकर झूमे ।

रामनवमी पर्व पर पूरा शहर को भगवा तोरन , धनुष्य गेट , झण्डे एवं सीरीज लाइट से सजाया गया
सुवह से ही मंदिरो में धर्मप्रेमियों का ताता लगा रहा । विभिन्न जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें की चौरई विधानसभा से पूर्व विधायक श्री पंडित रमेश दुबे जी, श्री गंभीर सिंह चौधरी जी , एवं वर्तमान विधायक श्री सुजीत सिंह चौधरी , जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री दान सिंह पटेल जी श्री शैलेन्द्र ढाकुर ( शैलू पटेल जी) मंडल अध्यक्ष श्री कामेन्द्र ठाकुर जी मुवा मंडल अध्यक्ष आदित्य ठाकुर जी एवं समस्त धर्म प्रेमी बंधु जमकर झूमे
कलशयात्रा सारे शहर का चक्कर लगाकर कुलबहरा नदी के तटपर महाआरती की गई । एवं माता मंदिर चांद में महाप्रसाद वितरण किया गया । इसमें चांद थाना टी आई श्री धर्मेन्द्र जी , पूनम जी एवं समस्त स्टाफ ने इसमे अपना योगदान दिया एवं शांतिपूर्ण त्योहार मनाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!