जिला छिंदवाड़ा मुख्यालय पर युवक कांग्रेस के आव्हान पर आज जिला युवक कांग्रेस द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, व्यापम घोटाला अन्य मुद्दों को लेकर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष एकलव्य अहके एवं जिला युवक कांग्रेस के प्रभारी प्रबल प्रदीप सक्सेना,पिंचु बैस आदि के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल रैली निकाली जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमके नारेबाजी की गई एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुलनाथ के ज़िंदाबाद के गगन वेदी नारो से छिंदवाड़ा गूँज उठा एवं जिला कलेक्टर महोदय को युवक कांग्रेस द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया इस रैली में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे एवं अमित सक्सेना ने उपस्थित होकर युवाओं का मार्गदर्शन किया।।
R9 भारत से रशीद खान सिटी रिपोर्टर छिंदवाड़ा।।