राकेश कुमार/ बिहटा

बिहटा के ललित मोहन शर्मा किलनिक से बिहटा चौक तक अभिषेक यादव की हत्या के विरोध में हजारों की संख्या में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च,ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व रविवार को नौबतपुर के रेगनियांबाग निवासी अभिषेक कुमार वनदेवी से पूजा कर कर के जा रहे हो थे, उसी दौरान दानागंज गांव के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अभिषेक को घेर कर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। और आज दूसरे दिन भी हत्यारा नहीं पकड़ा गया जिसको लेकर आज युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया आपको बता दें कि इस कैंडल मार्च में हजारों की संख्या में कैंडल लिए युवाओं की टोली दिखी, एवं नारा लगाते दिखे की अभिषेक यादव के हत्यारे को फांसी हो अभिषेक यादव को न्याय मिले,कैंडल मार्च बिहटा के ललित मोहन शर्मा क्लिनिक से बिहटा चौक तक गया।