कलेक्टर नमित मेहता ने लिया शहर का जायजा।
पाली,मंगलवार को कलेक्टर मेहता ने पाली शहर का राउंड किया।
जिसमे शहर के लोडिया पाल रोड़ स्थित बजरंग बाग मंदिर पहुँचे।
कलेक्टर ने बताया लोडिया पाल से अतिक्रमण हटाकर वॉकिंग ट्रेक बनाया जाएगा। जिसमें शहर के नागरिक सुबह-शाम वॉकिंग कर सके।
लोडिया पाल पर सफाई व दीवार निर्माण के संबंध में व साथ ही शहर की सड़कों को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर विकास सचिव वीरेंद्रसिंह चौधरी, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, राकेश भाटी, अधिशाषी अभियंता केपी व्यास सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
पाली से जितेश चौहान की रिपोर्ट।