अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर लिया योजनाओं का जायजा

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहाँ प्रखंड अंतर्गत बाजिदपुर, सिमरी और बढ़ौना पंचायत में बुधवार को विभिन्न अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जाँच की। सिमरी पंचायत में वरीय उप समाहर्ता निलेश कुमार, बढ़ौना पंचायत में बीडीओ प्रकृति नयनम व बाजिदपुर पंचायत में सीओ अजय कुमार ने निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने स्कूलों में पंद्रह मिनट तक बैठकर पढ़ाई की गुणवत्ता के स्तर को देखा।

इसके साथ ही छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति ,स्कूल भवन ,बालक – बालिकाओं के लिए शौचालय की स्थिति ,पेयजल, बिजली ,स्कूल ड्रेस, स्कूल की किताबें ,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना ,कंप्यूटर रूम, प्रयोगशाला, एमडीएम की जांच किया गया। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं में डाक्टर की स्थिति ,अस्पताल भवन, पारा मेडिकल कर्मियों की उपस्थिति, आशा कार्यकर्ता, दवा ,उपकरण ,बेड, शौचालय, बिजली कनेक्शन जांच कर उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी भी ली। वहीं दाखिल खारिज में शिकायतें ,जमाबंदी, सेटलमेंट रसीद ,रिकार्ड एवं डाटा एंट्री का भी जांच किया गया। संबंधित पंचायत के लोगों से वृद्धावस्था पेंशन,आंगनबाड़ी केंद्र ,जन वितरण प्रणाली के बारे में जानकारी ली। मौके पर जेई रामेश्वर प्रसाद, पंचायत तकनीकी सहायक संजीत कुमार, मुखिया मुकेश कुमार मौजूद रहे।

समस्तीपुर से R9 भारत के लिए रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!