नगर परिषद रक्सौल द्वारा सभी एनजीओ के साथ एक बैठक आयोजित किया गया

स्वच्छ रक्सौल सुन्दर रक्सौल निर्माण के लिए क्या क्या आवश्यक है।इन सभी बिन्दुओं पर अपना अपना सुझाव देने के लिए नगर परिषद रक्सौल द्वारा सभी एनजीओ के साथ एक बैठक आयोजित किया गया।

जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति चन्दा देवी ने किया।बैठक में शामिल सरोकार मंच ने सफाई ब्यवस्था में सुधार लाने के लिए नगर पार्षदों के घर की सफाई करने से सफाईकर्मियों को मुक्त कराने,सफाई ब्यवस्था का मोनिटरिंग करने,एक टौल फ्री नंबर जारी करने, सप्ताहिक नाले की उड़ाही कराने, रेलवे ढ़ाला के पास लगने वाले ई रिक्शा पार्किंग को वहां से हटाने, शहर और डंकन रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने,कौड़ीहार चौक,बाटा चौक,पोस्ट औफिस चौक, हजारीमल उच्च विद्दालय के पास, परेऊंवा ढ़ाला चौक और डंकन चौक पर मुत्रालय बनाने,पार्किंग स्थल बनाने आदि की मांग से संबंधित ज्ञापन पत्र सौंपा।लायन्स क्लब,स्वच्छ रक्सौल और भारत बिकास परिषद के प्रतिनिधियों ने मेन रोड में बन रहे नाला उंचा होने से समस्या उत्पन्न होने,सड़क के बीचोबीच डीवाईडर बनाकर पेंड लगाने,नेपाली नंबर के ई रिक्शा को मैत्री पुल के नीचे रखने,सड़क निर्माण में अनियमितता होने,नाले की उड़ाही,कचरा डम्पिंग और उठाव,शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने, सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान का प्रस्ताव लाया गया।जिसे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अमल में लाने का निर्णय लिया गया और रजिस्टर में प्रस्ताव लिखा गया। बैठक में स्वच्छ रक्सौल के ब्राण्ड एम्बेसडर डा स्वयंभू शलभ, लायन्स क्लब के शंभु चौरसिया, भारत बिकास परिषद के सचिव उमेश चौरसिया, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह,सदस्य अमलेश श्रीवास्तव, सरोकार मंच के सचिव राजेश वर्मा,सदस्य रंजन किशोर मिश्रा,सीटी मैनेजर लालदेव प्रसाद,कर्मी बैजू जयसवाल,सोनू मंडल,नगर पार्षद सुभाषचंद्र सिंह,ओमप्रकाश पाण्डेय, कुन्दन सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।सभी लोगों ने अपना अपना बिचार रखा। जिसके बाद ईओ संतोष कुमार ने सफाई की सूचना हेतु एक ह्वाट्सएप नंबर जारी किया जिसमे सभी संगठन के लोगो और अधिकारियों को शामिल किया गया।साथ ही इस ग्रूप मे जहां कचरा पड़ा हुआ है सफाई नही हुआ है उसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया।साथ ही हजारीमल स्कुल के सामने लगने वाले मछली दूकान को हटाने का निर्णय लिया गया।R9भारत रक्सौल से अनुमंडल ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!