अवैध खनन को रोकने के लिए थानाधिकारी के निर्देशन में जेसीबी से निकासी रास्तों पर खाईया खुदवाई
पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कविंद्र सिंह सागर नीरदेशन में क्षेत्र में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर अथवा डंपर मिलें तो तुरंत प्रभाव से उन्हें जब्त कर कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस पर
खतौली थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौर ने उक्त आदेश का पालन पर तत्परता दिखाते हुए थाना खतौली में खनन रोकथाम को लेकर
थानाधिकारी ने रोड गंज गांव में चंबल नदी के किनारे अवैध बजरी के निकासी के रास्तों पर जेसीपी से खाईया लगवा कर अवैध बजरी की रोकथाम के प्रयास किए