रेलवे प्रशासन की लापरवाही ने ली दो मासूमों की जान

R9 Bharat
National News Channel
Distt. Crime Beuro Chief
Distt SATNA, M. P.

SUDHIR MISHRA

स्लग: रेलवे प्रशासन की लापरवाही ने ली दो मासूमों की जान

तारीख 13/04/2022 शाम लगभग 1730 बजे, ई. एम. यू से उतर कर मुख्य प्लेट फार्म की तरफ दौड़ पड़े भाई को बचाने में, गई दोनो जानें,!

मामला सतना अन्तर्गत जैतवारा रेलवे स्टेशन का है, जहाँ रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण बिना सूचना के अचानक आ गई सुपरफास्ट रेल ने, 10 वर्ष के भाई को बचाने भागी 21 वर्षीय बहन को भी मार डाला!

देर शाम तक परिवार जनों ने जाम लगाए रखा, पर रेल प्रशासन का कोई अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ, अन्त में जी आर पी सतना से आए दल ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए कोठी सरकारी अस्पताल ले गए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!