जफर कुरेशी के वेयरहाउस चला फिर बुलडोजर

Ganjbasoda se Anuj Raghuvanshi ki report
स्लग- वेयरहाउस

 

जफर कुरेशी के वेयरहाउस चला फिर बुलडोजर

शिवरामपुर पड़रिया पर बिना अनुमति निर्माण हो रहा था वेयरहाउस का

वेयरहाउस पर 6 जेसीबी मशीन चलाकर किया जमीदोज

जफर कुरेशी के ठिकानों और रिश्तेदारों पर भी कड़ी कार्रवाई

कुरैशी पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई

 

एंकर बुधवार को राजस्व, जनपद और पुलिस विभाग के अधिकारी शिवरामपुर पड़रिया स्थित जफर कुरैशी के निमार्णाधीन वेयरहाउस पर पहुंचे। जहाँ बिना अनुमति के वेयरहाउस बनाए जाने पर जनपद सीईओ अरविंद शर्मा ने वेयरहाउस को तोड़ने के आदेश दिए। जिस पर 3 घंटे चले 6 बुलडोजरों और एक हैवी जेसीबी ने वेयरहाउस को जमींदोज कर दिया। वहीं कार्रवाई में सबसे पहले बुलडोजरों ने वेयरहाउस के चारों तरफ की दीवारों को गिराया गया। जिसके बाद जेसीबी ने वेयरहाउस के चारों तरफ के खंभों को गिरा कर छत को धराशायी कर दिया। बताया जा रहा है वेयरहाउस बिना शासन की अनुमति के बनाया जा रहा था।

 

वॉइस ओवर- शहर में कुछ दिनों से प्रशासन कुरैशी और उसके रिश्तेदारों के अवैध धंधों की छानबीन में लगा हुआ है। बता दें कि हाल ही में कुरैशी के रिश्तेदार की गिट्टी क्रेशर पर अवैध माइनिंग के कारण उसे सील कर दिया गया है। वहीं अन्य रिश्तेदार की धर्मकांटा स्थित पार्क सिटी कॉलोनी में भी अतिक्रमण करके अवैध प्लाटिंग करने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। निर्माणाधीन वेयरहाउस पर हुई इस कार्रवाई से लगभग 30 से 40 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। जफर कुरैशी के रसूख के चलते इतने दिनों से प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए थे। लेकिन अब कलेक्टर के आदेश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कमल मंडेलिया, डीएसपी बृजेंद्र भार्गव, सहित भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!