पत्रकार भवन जरूरी है/ जिला कलेक्टर भूमि दें विधायक मलिंगा भवन बनाएंगे -महेश शर्मा धौलपुर की प्रमुख

धौलपुर न्यूज़

पत्रकार भवन जरूरी है/ जिला कलेक्टर भूमि दें विधायक मलिंगा भवन बनाएंगे -महेश शर्मा
धौलपुर की प्रमुख

खबर-आईएफडब्ल्यू जे भारतीय पत्रकार संघ शाखा धौलपुर द्वारा चतुर्थ पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन नगर परिषद ऑडिटोरियम में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री राजस्थान सरकार महेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल, नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह के सानिध्य में आयोजित हुआ/ पत्रकार सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष गोपेश राज पचौरी ने की/ इस अवसर पर स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोपेश राज पचौरी ने पत्रकारों से संबंधित अनेक समस्याओं से मंत्री महोदय एवं मंचासीन अतिथियों को अवगत कराया/ इसके उपरांत जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल ने पत्रकार संगठन की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा जिला अध्यक्ष गोपेश पचौरी जी के नेतृत्व में पत्रकार संगठन वास्तव में बहुत ही शानदार कार्य कर रहे हैं/ जिले के पत्रकार समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं/ कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा निभाई गई भूमिका कि हम भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं/ कार्यक्रम में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने अपने संबोधन में जिला कलेक्टर एवं कमिश्नर लजपाल सिंह से आईएफडब्ल्यू जे पत्रकार संघ को जगह अलॉट करवाने का अनुरोध किया/ विधायक मलिंगा का कहना था के पत्रकार अलग-अलग जगह पर प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित करते है यह उचित नहीं है/ जबकि पत्रकारों के लिए एक ऐसा भवन होना चाहिए जहां वह मिल बैठकर अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सकें तथा हम लोग भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक साथ सभी पत्रकारों के साथ वार्ता कर सकें/ जिले में 4 विधायक हैं भवन बनवाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी/ सबसे पहले मैं ₹10 लाख देने की घोषणा करता हूं/ उपस्थित पत्रकारों ने करतल ध्वनि के साथ विधायक मलिंगा की घोषणा का स्वागत किया/ विधायक मलिंगा ने कहा के इस तरह के आयोजनों में एक साथ अनेक पत्रकारों के दर्शन हो जाते हैं यह एक बहुत ही सुंदर मौका होता है/ मुझे बुलाया गया इसके लिए मैं जिला अध्यक्ष पचोरी जी का आभार व्यक्त करता हूं/ अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जिला कलेक्टर एवं कमिश्नर कार्यक्रम में मौजूद है उन्हें आईएफडब्ल्यू जे पत्रकार संघ के लिए भूमि एलोट करनी की मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए/ विधायक आगे से बढ़कर भवन निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने को तैयार हैं/ अतः जिला प्रशासन आईएफडब्ल्यू जे को भूमि का आवंटन करें तथा विधायक मलिंगा अन्य विधायकों के साथ मिलकर भवन निर्माण की जिम्मेदारी उठाएं /साथ ही मंत्री शर्मा जी ने पत्रकारों की अन्य समस्याओं पर विस्तृत विचार व्यक्त करते हुए सभी मांगों को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखने का आश्वासन दिया/कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष धूप बत्ती लगाकर प्रार्थना की/ कार्यक्रम में एबीएम कान्वेंट स्कूल की छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया/आईएफडब्ल्यू जे ब्लॉक धौलपुर के अध्यक्ष अनुराग मुद्गल एवं समस्त कार्यकारिणी ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण स्मृति चिन्ह एवं स्वाहा भेंट कर अभिनंदन किया/ मुरैना मध्य प्रदेश से दिलीप दीक्षित के नेतृत्व में पत्रकारों ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई /उनका जिला अध्यक्ष गोपेश पचौरी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया/ मंचासीन अतिथियों का स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष गोपेश राज पचौरी, जिला महासचिव गजेंद्र कादिल, जिला उपाध्यक्ष इंद्रेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग मुद्गल, ब्लाक महासचिव रनीश तिवारी, रमाकांत शर्मा, नरेश शर्मा, महेंद्र दुबे, प्रिंस हुंडावाल, सचिन शर्मा बड़े वाले, ब्लॉक अध्यक्ष राजाखेड़ा बुध सिंह उदैनिया, ब्लॉक अध्यक्ष बाड़ी मुद्गल प्रमोद मुद्गल ,ब्लॉक अध्यक्ष सरमथुरा दिलीप सिंह परमार के साथ ब्लॉक के पदाधिकारियों ने भी अतिथियों को माल्यार्पण किया/ कार्यक्रम का संचालन गोविंद गुरु अध्यापक द्वारा किया गया/ समारोह के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग मुद्गल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंत्री महेश शर्मा एवं अतिथियों से पत्रकारों की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का अनुरोध करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया/ इस अवसर पर जिले भर के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे/
रिपोर्टर रमाकांत शर्मा R 9 भारत चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!