टाटा डीएवी में मनाई गई महात्मा हंसराज जयंती, डीएवी विद्यालय को संवारने में था महत्वपूर्ण भूमिका
नोआमूंडी संवाददाता – मंगलवार को महात्मा हंसराज जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रों के साथ महात्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए की गई । विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां ने महात्मा जी के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा हंसराज अविभाजित भारत के पंजाब के आर्यसमाज के एक प्रमुख नेता एवं शिक्षाविद थे। पंजाब भर में दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालयों की स्थापना करने के कारण उनकी कीर्ति अमर है। उन्होने 22 वर्ष की आयु में डी.ए.वी. स्कूल में प्रधानाचार्य के रूप में अवैतनिक सेवा आरम्भ की जिसे 25 वर्षों तक करते रहे। अगले 25 वर्ष उन्होने समाज सेवा के लिये दिये। 74 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।
कार्यक्रम का संचालन सी.सी.ए. प्रभारी देवेंद्र कुमार देव ने किया | कार्यक्रम का समापन शांति पाठ गाकर किया गया। मौके पर सभी कक्षाओं के बच्चे एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे।