आभार… अभिनन्दन… आभार..
R9भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
MN-7999509427
लोकेशन- छिंदवाड़ा सौसर
एंकर सॉसर विधानसभा क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिये निरतंर प्रयासरत रहनेवाले पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ की पहल पर सौंसर नगर पालिका को पुनः 1 उपलब्धि मिली। श्री मोहोड़ द्वारा गत कुछ माह पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर विकास कार्यो के लिये राशि की मांग की गई थी। जिसपर आज नगरीय प्रशासन मंत्रालय द्वारा एस डी आर एफ योजनान्तर्गत 336.01 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इस राशि से शहर में रिटर्निंग वाल के अलावा अन्य कार्य सम्पादित किये जायेंगे।
इस अभूतपूर्व सौगात पर पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एव नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है।
R9भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट