दार्जिलिंग: मंगलवार रात आंधी तूफान से खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी नुकसान की अनुमान है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलबाड़ी के मल्लाबाड़ी इलाके में आंधी – तूफान के कारण एक पेड़ गिर गया है । इसके चलते बिजली सेवा इलाके में पूरी तरह ठप हो गई है ।
जिससे इलाके वासियों को रात से परेशानियों का सामना करना पर रहा है । इसके साथ ही नक्सलबाड़ी के विभिन्न इलाकों में भी पेड़ गिरने की खबर है । वहीं खोरीबाड़ी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में आंधी तूफान से कई कच्चे घरों की क्षतिग्रस्त होने की खबर है। जबकि खेतों में लगी केला व मकई के कई पेड़ों को आंधी तूफान ने अपने चपेट में लिया है। इससे किसान काफी चिंतित है। किसानों ने आर्थिक मदद का गुहार लगाया है। वहीं बुधवार शाम से फिर मौसम बदलते देखा गया।
उत्तम सिंह कि रिपोर्ट दार्जिलिंग West Bengal