ब्रेकिंग न्यूज़
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट
मोबाइल नंबर 7999509427
छिन्दवाड़ा न्यूज धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
छिंदवाड़ा / महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश राजपूत क्षत्रिय समाज व अन्य सामाजिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा महाराणा प्रताप जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा भारत के वीर सपूत, महान योद्धा और अदभुत शौर्य व साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती आज मनाई जा रही है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में हुआ था। महाराणा प्रताप ने अपनी मां से ही युद्ध कौशल सीखा था। देश के इतिहास में दर्ज हल्दीघाटी का युद्ध आज भी पढ़ा जाता है। राजा महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच लड़ा गया ये युद्ध बहुत ही विनाशकारी था। महाराणा प्रताप के पास चेतक नाम का एक घोड़ा था जो उन्हें सबसे प्रिय था। प्रताप की वीरता की कहानियों में चेतक का अपना स्थान है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू,मध्यप्रदेश राजपूत क्षत्रिय समाज के क्षेत्र अध्यक्ष शिवभवन सिंह ठाकुर, अखिलेश भारद्वाज, नगर उपाध्यक्ष दीपक सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष जय कुमार भारद्वाज, अरविंद राजपूत,दिनेश राजपूत, ठा. नीलेश राजासिंह राजपूत,हरीश ठाकुर,मिलाप चौहान,ऋषिराज भारद्वाज, प्रिंस भारद्वाज, अनुज ठाकुर,मनोज राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली,अंकुर शुक्ला , अरुण गद्रे, सुनीता यादव, दिनेश मालवी,राजेश भोयर, नितिन खंडेलवाल, राहुल पाल, अर्पण मैप ,अंकित जैन व अन्य सामाजिक व राजनीतिक व्यक्ति मौजूद रहे।
संवाददाता, साहिल छिंदवाड़ा से
विज्ञापन एवं न्यूज़ के लिए संपर्क करें8878420082 7999509427