प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने के लिए निकाली जागरूकता रैली

प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने के लिए निकाली जागरूकता रैली

लोकेशन दामजीपुरा
संवादाता इदरीश विरानी

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं ओडीएफ प्लस 2 अंतर्गत पूरे जिले में 60 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है जिसके अंतर्गत सोमवार दिनांक 9 मई को ग्राम पंचायत बटकी के झिरणादाद्दु में ब्लाक समन्वयक वीरेंद्र मानकर के मार्गदर्शन में प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने के लिए रैली निकाली गई जिसमें नो प्लास्टिक के लिए विशेष रूप से ग्रामीणों को समझाइश दी गई पंचायत के स्वच्छग्रही एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के अध्यक्ष पीएलवी लवकेश मोरसे के द्वारा ग्रामीणों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में समझाया गया आज जिस प्रकार से प्लास्टिक पर्यावरण को प्रदूषित किए जा रहा है उससे होने वाले दुष्परिणाम सामने आ रहे है प्लास्टिक ना तो गलता है और ना ही नष्ट होता है इसलिए इसका रिसाइकल ही संभव है हमें यह प्रयास करना है कि किसी भी प्रकार से अगर प्लास्टिक हमारे आस पास आता है तो उसे हम एक पात्र में सुरक्षित रखें एवं उसे यह रिसाइकल के लिए पुनः वापस भेजें क्योंकि हमारे चारों ओर आज प्लास्टिक की प्लास्टिक हमको नजर आ रहा है जैसे हमारी खेती करने योग्य भूमि भी बंजर होती जा रही है वर्षा का जल प्लास्टिक की वजह से पृथ्वी के अंदर ना जा पा रहा है उससे वाटर लेवल की समस्या उत्पन्न हो रही है कई लोग पलास्टिक को जलाते हैं जिससे कि हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और ग्रीन हाउस पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है हम सबको मिलकर प्लास्टिक को हमारे जीवन से दूर करना है ग्राम झिरणादाद्दु में रोड के किनारे के घूड़े साफ किए गए एवं ग्राम में सभी तरफ साफ सफाई की गई जिससे ग्राम को पूर्ण रूप से कचरा मुक्त किये जाने का ग्रामीणों को संकल्प दिलाया गया रैली में सचिव किशोर मर्सकोले शिवा कवड़े रत्तू उईके कामु कवडे दिपेलाल सलामे,कैलाश उईके,दलीपसिंह इरपाचे, कैलाश इवने नेकराम सलामे, प्रवीण वरकड़े एवं बड़ी संख्या में महिलाएं ग्राम के बच्चे उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!