सिद्धार्थ नगर
न्यूज़
थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
शराब तस्करी करने वाली महिला को गिरप्तार कर शोहरतगढ़ पुलिस ने भेजा जेल
डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत श्री सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में श्री हरीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में श्री जयप्रकाश दूबे, थानाध्यक्ष, थाना शोहरतगढ़ के नेतृत्व मेंआज दिनांक 09.05.2022 को थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा नेपाली शराब के साथ एक महिला को करहिया पुलिया के पास से अन्तर्गत धारा 60/63 आब0अधि0 के तहत गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/22 पंजीकृत कर माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
संगीता निषाद पत्नी विरेन्द्र निषाद निवासी नीबीदोहनी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष ।
कुल बरामदगी का विवरण –
135 शीशी नेपाली शराब बरामद ।
अभियुक्ता संगीता निषाद का अपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 17/22 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
मु0अ0सं0 73/22 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
मु0अ0सं0 292/2021 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
मु0अ0सं0 293/2020 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
SO जय प्रकाश दूबे थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
व0उ0नि0 मनोज कुमार श्रीवास्तव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
उ0नि0 महेन्द्र चौहान चौकी प्रभारी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह चौकी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
हे0का0 सन्तोष कुमार पाण्डेय चौकी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
का0 लव सिंह चौकी खुनुवां थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
म0का0 बृजमा निषाद थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
R9 भारत से पंकज श्रीवास्तव