तरभा एनएसी पार्षद के पति की हत्या का मामला का पर्दाफाश

ओडिशा प्रदेश सुबर्णपुर जिल्ले तरभा 10 वार्ड की बीजद पार्षद नलिनी नाइक के पति तथा गढ़भीतर इलाके के रहे बासी संजीब गुरु ओरफ राजा हत्या मामले का फर्दाफास हुआ | हत्या मामले में राजा के चचेरे भाई श्रीतम भूषण गुरु हत्या आरोपी साबित होने के बाद गिरफ्तार हुए | सुबर्णपुर एस.पि अमरेश पांडा मामले की खुलासा करके बताया की -घटना की रात संजीव ने 150 मीटर दूर अपने दादाजी के घर में अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर शराब पि रहे थे | उसी वक़्त श्रीतम वहाँ पहुंचकर नशे में चूर तीन आदमी को उनके घर को लेके छोड़ आया और एक नसेड़ी को नजदीक आंगनवाड़ी केंद्र के परिसर में लिटा दिया | इसके साथ श्रीतम ने राजा के खाने के लिये अपनी घर से रोटी और सब्जी भी लाये थे | मगर राजा ने गुस्से से श्रीतम को थपड जड़ दिया | फिर दोनों में खूब गाली गुलज हुई |

फिर श्रीतम ने गुस्से हो कर पास में लोहे का पाइप से संजीब को मारा | जिससे संजीव की मौत हो गई। अगली सुबह को राजा के शरीर खून से लथपथ पाया गया और तारभा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तरवा पुलिस ने धारा 110/22यू/एस 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच के लिए बलांगीर से एक वैज्ञानिक टीम और खोजी कुत्तों को लाया । एस.पि अमरेश पांडा ने अपने कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्य आरोपी श्रीतम भूषण गुरु, 30 , मृतक संजीव के चचेरे भाई थे | जो रात में भारी शराब पी रहे थे। इसके साथ आरोपी श्रीतम ने एम.टेक के छात्र होने का खुलासा किया । सुबर्णपुर जिल्ले से बिप्लब रंजन दाश की रिपोर्ट R9bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!