आदिवासी परिवार के साथ हुई घटना के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया

राष्ट्रीय एस टी, एस सी, ओबीसी, माईनरिटीज़ एवं गरीब वर्ग महासंघ, म प्र आदिवासी विकास परिषद एवं जिला डेहरिया (मेहरा) समाज सुधार समिति के सयुंक्त तत्वावधान में सिवनी में आदिवासी परिवार के साथ हुई घटना के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया

छिन्दवाड़ा:- राष्ट्रीय एस टी, एस सी, ओबीसी, माईनरिटीज एवं गरीब वर्ग महासंघ जिला इकाई छिन्दवाड़ा के संरक्षक सुरेश कपाले ने बताया कि आज मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद, राष्ट्रीय एस टी, एस सी, ओबीसी, माईनरिटीज एवं गरीब वर्ग महासंघ जिला इकाई छिन्दवाड़ा एवं जिला डेहरिया (मेहरा) समाज सुधार समिति के सयुंक्त तत्वावधान में सिवनी के ग्राम सिमरिया में दो आदिवासी व्यक्तियों की नृशंस हत्या के विरोध में राज्यपाल जी के नाम जिला कलेक्टर छिन्दवाड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गयी कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर फ़ास्टट्रेक कोर्ट के माध्यम से ततकाल निर्णय कर अपराधियों को फांसी की सजा दी जाये तथा मृतक के परिवार को एक-एक करोड़ की मुआवजा राशि प्रदान की जाए एवं मृतक के परिजनों को अतिशीघ्र शासकीय सेवा प्रदान कर लाभ दिया जाये। इस घटना के अपराधियों के घर, दुकान पर बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद किया जाए। ताकि मध्यप्रदेश में मूलनिवासी आदिवासियों के साथ इस प्रकार की जघन्य घटना दुबारा न हो सके। इन्ही मांगो को लेकर आज महामहिम राज्यपाल जी के नाम से सयुंक्त मौर्चा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सयुंक्त मोर्चा के निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें सुरेश कपाले, राकेश मरकाम, दिनेश डेहरिया, प्रेम उइके, अखलेश पवार, कमलेश वाईकर, राजू विश्वकर्मा, प्रदीप जोशी, नेपाल सिंह उइके, विनोद चौरे, राजेन्द्र डोंगरे, बालाराम परतेती सहित बड़ी संख्या में सयुंक्त मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सुरेश कपाले
जिला संरक्षक
राष्ट्रीय एस टी, एस सी, ओबीसी, माईनरिटीज एवं गरीब वर्ग महासंघ, जिला इकाई छिन्दवाड़ा।

विज्ञापन एवं खबर के लिए संपर्क करें 7999509427

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!