मॉडलिंग की दुनिया से आई दीपांशी तिवारी बहुत जल्द भोजपुरी सिनेमा जगत में तहलका मचाने आ रही है

अपने अदाओं से सबको लुभाने आ रही हैं भोजपुरी सिनेमा जगत में बहुत ही खूबसूरत राजस्थानी अभिनेत्री दीपांशी तिवारी

आज हम बात करेंगे दीपांशी तिवारी के बारे में दीपांशी तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से शुरू हुई थी दीपांशी तिवारी दिल्ली में ( 2016 में मिस दिल्ली और 2017 में मिस अर्थ
) भी राह चुकी है उन्होंने मॉडलिंग के बाद अपना पूरा फोकस एक्टिंग और डांस में बहुत जरूरी समझा

भोजपुरी, हिंदी राजस्थानी एवं हरयाणवी वीडियो एल्बम में काम किया लेकिन इससे इनको सफलता नहीं मिली, इसके अलावा सावधान इंडिया व क्राइम पेट्रोल में बतौर एक्ट्रेस के काम किया है।
दीपांशी तिवारी को मॉडलिंग में बेस्ट फिजिकी का अवॉर्ड मिला। आज फ़िल्म जगत में हर किसी को दीपांशी की एक्टिंग पसंद आ रही हैं। दीपांशी तिवारी ने बतौर नायिका भोजपुरी सिनेमा जगत की बहुत ही खूबसूरत फिल्म ( घूंघटा में चांद ) से अपने कैरियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा जगत में शुरू की और उसके बाद राजस्थानी फिल्म ( भानुमति ) में उनको मेंन लीड में साइन किया
फिलहाल दीपांशी तिवारी आजकल अपनी कुछ नई फिल्मों की शूटिंग में और गानों में व्यस्त हैं दीपांशु जी ने कहा बहुत जल्द मेरी दो-तीन फिल्में आने वाली हैं आप सभी से निवेदन है कि जिस तरह आप सभी को प्यार दुलार आशीर्वाद देते हैं उसी तरह मुझे भी प्यार दुलार आशीर्वाद दें और ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!