राजधानी लखनऊ के जोन 6 में चला अतिकरमड़ व सफाई अभियान
नगर आयुक्त लखनऊ द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के दूध मंडी से लेकर बालागंज तक विशेष सफाई एवं अतिक्रमण अभियान जोन 6 की तेजतर्रार , ईमानदार ,निडर जोनल अधिकारी डॉक्टर binno रिज़वी जी के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया गया जिसमें लगभग5 6 अस्थायी अतिक्रमण ,निष्प्रयोज्य वाहनों को हटाया गया साथ ही शमन शुल्क के रूप में 52000 हज़ार रुपये वसूला गया उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता ,श्री संतोष गुप्ता, राजस्व निरीक्षक अदीब जेहरा जी,श्री मधुरेश कुमार प्रभारी अतिक्रमण , श्री राहुल जी और 296टीम एयर ईटीए की उपस्थित में भारी विरोध के साथ संपन्न की गई।।।
पत्रकार=(अबदुल अदनान)