असम करीमगंज जिला के दुल्लभछड़ा सरस्वती विद्यानिकेतन स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिन को उचित सम्मान के साथ मनाया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभापति असित बरन नाथ ने दीप प्रज्जवलित किया। उद्घाटन संगीत विक्रम सिन्हा, स्नेहा भौमिक, प्रशांत सिन्हा और अन्य ने किया। स्कूल की प्रिंसिपल सूर्य रेखा सिन्हा ने संक्षिप्त भाषण दिया। और दिलीप रंजन दास कवि गुरु रवींद्र नाथ की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त वक्तव्य दिया। नृत्य प्रस्तुति मे तुलिका सिन्हा मीनाक्षी दास आरोही कालोयार रमनी पाल श्रेया पुरकायस्थ ने की। स्नेहा भौमिक स्नेहा रॉय प्राप्ति नाथ सौमिता दास नंथैबी सिंह सरिचा चानू और समूह नृत्य में थे। बिधान कर ने कविता का पाठ किया है उनके साथ और भी थे । इस अवसर पर दिलीप रंजन दास और संपादक बाबुल भौमिक अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सागर रंजन दास ने किया। सचिंद्र शर्मा असम R9. भारत.