दैनिक आवश्यकताओं की बढ़ती कीमतों के विरोध में करीमगंज जिला अमसूर धरना।

देश में एक ही समय में जिस दर से दैनिक जरूरतों के दाम बढ़ रहे हैं, उसके विरोध में करीमगंज जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने दो घंटे की हड़ताल।जिला राज्यपाल की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला राज्यपाल जेके बर्मन थे। असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिश्व शर्मा को भेजा गया।


ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अमसूर अध्यक्ष अशद उद्दीन लश्कर उपाध्यक्ष जमीर उद्दीन महासचिव इकबाल हुसैन कालीगंज क्षेत्रीय अमसूर महासचिव हुसैन अहमद, लोंगईबेली क्षेत्रीय अमसूर अली असगर सहित अन्य मौजूद थे। करीमगंज असम से रियाज़ुर छदियल की रिपोर्ट आर ९ भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!