यज्ञ शुरू होते ही दिखा चमत्कार:- जयनगर प्रखंड अंतर्गत गम्हरबाद मे यज्ञ मंडप के कुछ ही दुरी पर श्री प्राण पृतिष्टा शुरू होते ही पलाश का पेड़ से एक अद्भुत नजारा देखा गया जिसमें पलाश का पेड़ से अपने आप पानी का झरना जैसी लोगों ने देखा और यह चमत्कार को देखने के लिए लोगों ने दुर- दुर से पहुँच रहे हैं वही लोगों का कहना हैं की इस पलाश का पेड़ से दिन और रात पानी गिरता हैं, वही दुर से आये लोग एवम गाँव के आस- पास के लोगों ने पेड़ नीचे खड़े होकर महसुस भी कर रहे हैं वही दुसरी तरफ़ लोगों ने पलाश के पेड़ मे पुजा- अर्चना शुरू कर दिये हैं एवम इस पेड़ मे चबूतरा का भी काम शुरू कर दिये हैं !