हथियारों की नोंक पर मुकदमें में राजीनामा का बना रहा दबाब, पुलिस से की शिकायत
बयाना। बयाना उपखंड के पुलिस थाना गढीबाजना इलाके के गांव बाजना में करीब डेढ माह पूर्व सार्वजनिक हैडपम्प के विवाद को लेकर पुलिस थाना गढीबाजना में दर्ज हुए मुकदमें में राजीनामा का दबाब बनाने और मुकदमा वापिस लेने का दबाब बनाने के लिए आरोपी पक्ष की ओर से हथियार दिखाकर पीडित पक्ष को धमकियां देने और डराने का मामला प्रकाश में आया है।
पीडित पक्ष के युवक गांव बाजना निवासी लवकुश शर्मा पुत्र राजेन्द्र ने पुलिस उच्चाधिकारीयों को दी लिखित शिकायत में बताया है कि उसके भाई सोनू की ओर से गत 5 मार्च को आरोपी रामदयाल व उसके भाई सिया एवं रूपसिंह व पवन तथा बाली आदि के विरूद्ध पुलिस थाना गढीबाजना में जान से मारने की नियत से मारपीट कर चोटें पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था। अब आरोपी पक्ष फेसबुक पोस्ट डालकर मुकदमा वापिस लेने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने जांच शुरू की है।