पानी के लिए एक ही परिवार के दो पक्षों में चले लाठी डंडे ,मोरवा के अजगुढ़ गांव कि घटना, शांति व्यवस्था बनाने पुलिस ने की कार्रवाई

R9.भारत चैनल
अमित कुमार पाण्डेय

पानी के लिए एक ही परिवार के दो पक्षों में चले लाठी डंडे ,मोरवा के अजगुढ़ गांव कि घटना, शांति व्यवस्था बनाने पुलिस ने की कार्रवाई

सिंगरौली(मोरवा) पानी कि कमी और समस्या को लेकर मचे हाहाकार एवं नीचे जाते जलस्तर का दुष्परिणाम देखने को मिला है पानी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुई जम के मारपीट एवं जानलेवा हमले कि आशंका को लेकर मोरवा पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को न्यायालय पेश कर शांति व्यवस्था बनाए रखने भरसक कोशिश किया है आज दोपहर दो पक्षों में मारपीट कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन लेते हुए टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को शांत कराने का प्रयास किया किंतु माहौल बिगड़ता देख दोनों पक्षों के लोगों को अपने गिरफ्त में लेते हुए धारा 151 के तहत न्यायालय पेश किया है
पुलिस कि छोटी सी लापरवाही से हो सकता था बड़ा खूनी संघर्ष स्थानीय रहवासियों कि माने तो पानी को लेकर दो पक्षों में इस कदर विवाद बढ़ चुका था की मौके पर अगर पुलिस ने पहुंचती तो दो पक्षों में भीषण खूनी संघर्ष हो सकता था महज संयोगवश लोगों ने फोन किया और फौरन ही पुलिस टीम पहुंच गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया

कार्यवाही में ये रहे शामिल

एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर एसडीओपी राजीव पाठक के सतत देखरेख में शांति व्यवस्था बनाए रखने सक्रिय पुलिस टीम मे एसआई सीके सिंह केबी सिंह प्र.आ. संजय सिंह अरुणेंद्र पटेल अर्जुन सिंह आरक्षक सुरेश परस्ते शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!