R9.भारत – अमित कुमार पाण्डेय
आठ वर्ष पुराने मामले में फरार स्थाई वारंटी को खुटार पुलिस ने किया गिरफ्तार
खुटार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बैढ़न से एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो 8 वर्ष पुराने चोरी के मामले में फरार चल रहा था। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर व सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन, निरीक्षक अरुण पांडे के सतत निगरानी में खुटार चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर बैढ़न से पप्पू बसोर पिता ददन बसोर उम्र 35 वर्ष निवासी कराहिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। उक्त आरोपी पर वर्ष 2014 में चोरी के प्रकरण में अपराध क्रमांक 679/14 धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज था और यह न्यायालय में पेशी से गैरहाजिर चल रहा था।
आरोपी को पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक बी.एल.सेन, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक अशोक प्रताप सिंह, नायक अनिरूधनाथ योगी की अहम भूमिका रही