जिले की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने पर एक शाम बैतूल के नाम कार्यक्रम आयोजित

जिन्हे जिले का भूगोल नहीं मालूम वो इतिहास बता रहे, स्थापना दिवस का डां तेजस्वी नायक को जाता श्रेय – रामकिशोर पंवार

 

लोकेशन=* बैतूल मध्यप्रदेश
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
डिस्टिक क्राइम ब्यूरो चीफ
रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल, बैतूल जिले की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार की शाम ओपन आडिटोरियम में एक शाम बैतूल के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एवं पुस्तक मेरा बेतूल के लेखक रामकिशोर पंवार ने जिले के इतिहास एवं भूगोल पर जानकारी देते हुए 199 साल बाद यदि आज बेतूल अपनी स्थापना दिवस को मनाने जा रहा है तो इसका श्रेय जिले के पूर्व कलैक्टर एवं जलबोर्ड के चेयरमेन डां तेजस्वी नायक को जाता है। मेरी पुस्तक मेरा बेतूल के लिए मैने जो जानकारी संकलित की उसकी प्रेरणा मुझे डां तेजस्वी नायक से मिली। उनके कार्यकाल में ही बेतूल के 2022 में दो सौ साल पूरे होने की जानकारी सामने आई। श्री पंवार ने कहा कि यूं तो सरकारी गजेटियर के हिसाब से बेतूल का इतिहास सरकारी दस्तावेज है लेकिन आम आदमी के पास बेतूल का इतिहास मौजूद नहीं था। जिन्हे जिलें का भूगोल नहीं मालुम वे जिले का इतिहास बता रहे थे। आज मेरी पुस्तक मेरा बेतूल जिले का प्रमाणिक इतिहास को आम आदमी के पढने के लिए आई है। श्री पंवार नेे सतयुग – द्धापर – तेत्रायुग – कलयुग में बेतूल की जानकारी दी। श्री पंवार ने कहा कि बेतूल की जमीन पर 21 प्रकल्पो में मां सूर्यपुत्री ताप्ती धरती पर अवतरीत हुई है। जिले में प्राचिन गुफाओं में जिले का इतिहास छुपा है। धारूल की अम्बा माई एवं सालबर्डी की गुफाओ तथा शंखलीपी का मौजूद होना जिले के प्राचिन इतिहास के पन्नो को पलटने के लिए काफी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री डागा एवं कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बैंस द्वारा मां पुण्य सलिला सूर्यपुत्री ताप्ती एवं विद्या की देवी मंा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मैं हूँ बैतूल मेरी कहानी डाक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में असाड़ी चिचोली के आदिवासी लोकनृत्य दल द्वारा कौड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा कु. श्रेयाणी सोनी एवं कु. वंशिका माहेश्वरी द्वारा भरत नाटयम की आकर्षक प्रस्तुति भी दी गई। कु. अप्सरा राठौर एवं कु. वैदेही वर्मा ग्रुप द्वारा लावणी नृत्य तथा कु. प्रज्ञा झगेकर द्वारा लावणी एवं मल्हार नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसको दर्शकों द्वारा तालियां बजाकर सराहा गया।
कार्यक्रम में जिले के कवि श्री अखिलेश परिहार, श्री सुनील पांसे एवं श्री मनोज शुक्ला द्वारा काव्यपाठ किया गया। इसके साथ ही वक्ता के रूप में श्री कमलेश सिंह द्वारा जिले के आजादी के आन्दोलन में सतपुडा के गुमनाम शहीदो के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विधायक बैतूल श्री निलय डागा, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद, सीईओ जिपं श्री अभिलाष मिश्रा सहित नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री श्यामदेव ब्राह्मणे ने किया एवं अंत में सीएमओ श्री अक्षत बुंदेला ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शासकीय भवनों पर रोशनी भी की गई।
इसके पूर्व रविवार की सुबह ओपन ऑडिटोरियम से अभिनन्दन सरोवर तक साइकिल रैली निकाली गई। इस अवसर पर सांसद श्री डीडी उइके, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद, सीईओ जिपं श्री अभिलाष मिश्रा, सीएमओ श्री अक्षत बुंदेला सहित नागरिकगण उपस्थित थे। अभिनंदन सरोवर परिसर में सांसद श्री उइके, कलेक्टर श्री बैंस एवं एसपी सुश्री प्रसाद ने पौधरोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!