इटावा से भवानी शंकर राठौर की विशेष रिपोर्ट
इटावा में भगवान शिव की तपोभूमि ग्राम गुणदी मे 6 वा आदिवासी मीणा सामूहिक विवाह सम्मेलन , तथा इटावा मे सर्व जाती निशुल्क सम्मेलन का हुआ आयोजन
कोरोना कॉल के लंबे समय के बाद हाडोती की धरती पर पहली बार
मीणा यूथ फाउंडेशन इटावा के तत्वाधान में छठवां आदिवासी मीणा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन जलेश्वर महादेव मंदिर गोनदी की पावन धरा में सम्पन्न हुआ। इसमें 36 जोड़ों ने नव दांपत्य जीवन की शुरुआत की इस आदिवासी मीणा सामूहिक विवाह सम्मेलन में स्टेज प्रोग्राम आयोजक पंचायत समिति इटावा प्रधान रिंकू मीणा व मुकुट मामा गोंदी ,गिरिराज मीणा कवलदा जिला परिषद सदस्य, लेखराज मीणा जिला परिषद सदस्य ,दिनेश मीणा देवा मीणा रामपुरिया (न.पा.) उपस्थिति में लोयल टीम इटावा व समाजसेवी डॉक्टर संजय मोहन मीणा व शहजाद आसगान के द्वारा वर वधु को घड़ी , तस्वीर , अंबेडकर जी के प्रतिक चिन्ह पुरस्कार स्वरूप वितरित किए गए।