अतुल भारती सुल्तानगंज।
मुख्यमंत्री राहत आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार के परिजनों को सुल्तानगंज विधायक प्रोफ़ेसर ललित नारायण मंडल ने पहुंच लोगों को चेक का जिसमें आदर्श नगर निवासी शिवानी कुमारी , मालतेघरा निवासी राजीव सिंह, गंगापुर निवासी अरविंद कुमार ,इंग्लिश रतनपुर निवासी निर्मला देवी, और मोतीचक निवासी अर्पिता कुमारी के परिजनों को चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राशि का चेक वितरण किया। चेक वितरण के दौरान विधायक के प्रोफ़ेसर ललित नारायण मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से, पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राशि दी गयी। पीड़ित परिवार इस अनुदान की अपने बाल बच्चे को अच्छा शिक्षा दिलाकर योग्य बनावें, ताकि मृतक के आत्मा को शांति मिले । अंचलाधिकारी शंभू शरण राय ने बताया कि शिवानी कुमारी की मृत्यु पोखर में डूबने, माल तेघड़ा निवासी राजीव सिंह, और गंगापुर निवासी अरविंद कुमार की मृत्यु गहरे पानी में जाने की वजह से इंग्लिश रतनपुर निवासी निर्मला देवी की मृत्यु गैस पाइप लीक हो जाने की वजह से और मोतीचक निवासी अर्पिता कुमारी की मृत्यु आग से जलने की वजह से हो गयी थी।