*कांग्रेस सेवादल द्वारा आज परमाणु परीक्षण दिवस के अवसर पर इंदिरा तिराहा पहुंचकर प्रतिमा पर किए गए श्रद्धासुमन अर्पित

ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो साहिल

मोबाइल नंबर 7999509427
8878420082

*कांग्रेस सेवादल द्वारा आज परमाणु परीक्षण दिवस के अवसर पर इंदिरा तिराहा पहुंचकर प्रतिमा पर किए गए श्रद्धासुमन अर्पित

छिन्दवाड़ा-: कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि भारत ने आज ही के दिन 1974 में “देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी” के प्रधानमन्त्री के कार्यकाल में राजस्थान के पोखरण में अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था और इस परीक्षण से देश ने पूरी दुनिया को अपनी असली ताकत का एहसास कराया था। इस परमाणु परीक्षण को “स्माइलिंग बुद्धा” (Smiling Buddha) नाम दिया गया। इस परमाणु परीक्षण के साथ ही भारत सयुंक्त राष्ट्र संघ (UN) की सुरक्षा परिषद (UNSC) के पांच स्थायी देशों (रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस एवं चीन) के अतिरिक्त परमाणु परीक्षण करने वाला दुनिया का पहला व सम्पूर्ण विश्व का छठवां देश बना। और इस परमाणु परीक्षण से भारत परमाणु सम्पन्न देशों की कतार में शामिल हो गया था। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल द्वारा इंदिरा तिराहा मे पहुंचकर इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर इंदिरा गांधी अमर रहे के जयघोष किए गए।
आज इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से निम्न पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमे सुरेश कपाले, राकेश मरकाम, कमल राय, दिनेश डेहरिया, वजीर खान, प्रदीप जोशी, सतीश डेहरिया, बलराम सिंह चौहान, अखलेश पवार, रेशमा खान, शबाना यास्मीन खान, सीमा शुक्ला, क्रांति डेहरिया, दीपक घोरसे, शाहरूख खान, विनोद चौरे, हरि पटेल, देवचंद कुमरे, शुभम ओक्टे, अनिल परतेती, सुभाष वंशकार, सुरेश टेकाम, सारिक शाह, पप्पू मंडराह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट छिंदवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!