अकोला ब्लाक के क्षेत्र नौमील स्थित शांति देवी इंटर कालेज में बुधवार को चौधरी मंजीत सिंह स्मृति जनसेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
भाजपा नेता अशोक लवानिया ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग, महिला रोग, हड्डी रोग, सामान्य रोग, चर्म रोग, बाल रोग, क्षय रोग, नाक, कान, गला, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने 200 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं दी। 16 मरीजों को आंखो के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इनकी आंखों के ऑपरेशन एसएन मेडिकल कालेज में होंगे।शिविर के दौरान मरीजों को खाने के लिए खिचड़ी और ठंडाई का भी वितरण किया गया।इससे पूर्व निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने मंजीत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस दौरान वीरेंद्र भोले, कपिल शर्मा, इंजीनियर महेंद्र सिंह, रामेश्वर वर्मा, सियाराम, विजयपाल प्रधान, सुरेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह वर्मा, श्यामवीर, पूजा भगौर, सोनम नरवार, समाजदेवी सत्यभान सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट योगेन्द्र चाहर
थाना मलपुरा आगरा